scorecardresearch

Pitra Dosh: कुंडली में क्यों होता है पितृ दोष? जानिए कैसा होता है जीवन पर इसका प्रभाव

जीवन की उन्नति में तमाम चीजें बाधा उत्पन्न करती हैं. कुछ दोष जाने पहचाने होते हैं और कुछ अज्ञात. इन्हीं अज्ञात दोषों में से एक दोष है - पितृ दोष. आमतौर से यह योग राहु से बनता है. राहु की विशेष स्थितियां ही इस योग का कारण होती हैं. अगर आपकी कुंडली में है पितृ-दोष का प्रभाव तो पितृपक्ष के दिनों में कुछ उपायों से इसका असर खत्म हो जाता है. पितृ दोष होने से व्यक्ति को मानसिक परेशानी हमेशा लगी रहती है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain what is Pitra Dosh, its impact on life and much more about it.