scorecardresearch

Education Astrology: शिक्षा में असफलता कब मिलती है, क्या है बच्चों की शिक्षा का ग्रहों से संबंध, कैसे पाएं सफलता ? जानिए सबकुछ

बच्चे का जीवन मुख्य रूप से चन्द्रमा से संचालित होता है. इसके अलावा बच्चे पर कुछ प्रभाव बुध का भी होता है. बच्चे का स्वास्थ्य और एकाग्रता सूर्य से भी सम्बन्ध रखती है. बच्चे पर चंद्र सूर्य और बुध गहरा असर डालते हैं. बच्चे का खान पान और पारिवारिक माहौल भी बच्चे की शिक्षा पर असर डालता है.