Jaya Ekadashi 2025: एक ऐसी तिथि जब भगवान गोविंद अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. सबसे शुभ और पवित्र माघ महीने में व्रत और तप का महत्व कई गुना फलदायी होता है. इसी महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दिन श्रीकृष्ण की विशेष उपासना से. बुरे कर्मों और पापों का नाश हो जाता है. प्रेम के अवतार हैं कृष्ण इनके नाम का जाप व्यक्ति को प्रेममय कर देता है और विशेष तिथियों पर श्रीकृष्ण उपासना से आप मनचाहा वरदान भी पा सकते हैं.