हिंदू पंचांग के साथ साथ ज्योतिष में चतुर्थी तिथि यानी चौथ को रिक्ता यानी कि खाली तिथि मानते हैं लेकिन इसी तिथि पर भगवान गणपति के व्रत को करके न केवल सभी सुख पाए जा सकते हैं बल्कि संतान प्राप्ति भी की जा सकती है. सकष्टी चतुर्थी का व्रत करके साधक गणपति के वरदान और चंद्र पूजन से अपनी हर कामना की पूर्ति कर सकता है.