scorecardresearch

Shani Chandra Vish Yog: कब बनता है शनि का विष योग, क्या हैं इसके प्रभाव, कैसे बचें? जानिए सबकुछ

आज हम आपको शनि के तीन खतरनाक योग के बारें में बताने जा रहे हैं. कहते हैं कि कोई भी जातक इन योगों को अपनी राशि में नहीं देखना चाहता. कब बनते हैं शनि के ये तीन योग. शनि और राहु का योग होने से जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति को आर्थिक और पारिवरिक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आम तौर पर गोपनीय तरह की बीमारी होती है. जो ठीक तरह से पकड़ में नहीं आती , व्यक्ति घुलता जाता है.