हमारे खास शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में आज हम आपको बजरंगबली यानी हनुमान जी के बारे में बताते हैं. हम आपको बताते हैं कि किन बाधाओं से रक्षा करते हैं बजरंगबली और कौन से हैं वो महा लाभकारी उपाय जिनसे हनुमान जी प्रसन्न हो सकते हैं क्योंकि संकट के समय बजरंगबली की उपासना आपको मुश्किलों के भंवर से बाहर निकाल सकती है.