scorecardresearch

चमत्कारी है Shree Lakshmi Narayan की उपसना, जानिए पूजा का महत्व, विधि और वरदान पाने के उपाय

कल्याणकारी कार्तिक मास श्री हरि और मां लक्ष्मी की कृपा पाने का सबसे प्रभावी महीना है. कहते हैं कार्तिक में ही भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. अगर आप के मन में भी है कोई ऐसी कामना है जो अब तक नहीं पूरी हो पाई तो लक्ष्मी नारायण की संयुक्त उपासना ही करेगी आपकी मनोकामना की सिद्धि.