scorecardresearch

Peepal Puja: पीपल की पूजा से होता है कल्याण, भगवान कृष्ण के वास की है मान्यता..जानिए क्या है महिमा

जिस पीपल के वृक्ष को श्री कृष्ण ने खुद के समान बताया. उस वृक्ष की महिमा उससे भी महान है. वेदों और उपनिषदों में पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है. हिंदु धर्म ग्रथों में लिखा है कि पीपल के हर कोपल, हर पत्ते और हर टहनी में 64 कोटि देवताओं का वास है. पीपल का पेड़ हिंदू धर्म में एक खास अहमियत रखता है और कहा तो ये भी जाता है कि पीपल के हर हिस्से में किसी ना किसी देवता का वास माना जाता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Peepal tree holds importance in Hindu Dharm. In Vedas and Upanishads, the Peepal tree is considered the form of Lord Vishnu. Watch the video to know more.