scorecardresearch

Ganpati अथर्वशीर्ष के पाठ से मिलता है उन्नति का वरदान, जानिए पाठ की सही विधि

यूं तो श्री गणेश के हजारों मंत्र, श्लोक और स्तोत्र हैं और सबकी अपनी महिमा है लेकिन गौरी नंदन की उपासना का एक स्तोत्र ऐसा भी है जिसके जाप से एक साथ सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. गणपति शुभता के कारक हैं. गणपति मंगलकर्ता हैं, गणपति विघ्नहर्ता हैं. इसलिए उनके हर मंत्र और स्तोत्र के पाठ से जीवन में पवित्रता और संपन्नता आती है. आज हम आपको गणपति अथर्वशीर्ष के बारे में बता रहे हैं.