scorecardresearch

Pavagadh kali Mata Mandir: पावागढ़ वाली काली माता के दर्शन से कैसे पूर्ण होगी सभी मनोकामनाएं ? जानिए

मां के शक्तिपीठ बनने की कथा तो हम सभी ने सुनी है कि यहां माता सती के अंग गिरे, वहां शक्तिपीठ हो गए. आज हम आपको पावागढ़ वाली काली माता के दर्शन करवाएंगे. मान्यता है कि यहां माता का अगूठा गिरा था. देवी का यह स्थान 500 साल तक ध्वजावहीन रहा. आज यहां शान से ध्वजा लहरा रही है. हजारों फीट की उंचाई और दुर्ग पहाड़ियों पर बसा ये स्थान अलौकिक है. यहां आकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

In This Video, Maa Shakti Peeth that the body parts of Maa Sati fell here and became a Shakti Peeth there. Today we will take you to Pavagadh Wali Kali Mata. It is believed that Maa's thumb had fallen here. This place of the Goddess remained flagless for 500 years.