आज का दिन ज्योतिष गणना के हिसाब से काफी अहम है. आज से खरमास की शुरुआत हो चुकी है. जिसे सूर्य की धनु संक्रांति भी कहते हैं. मान्यता है कि इस तिथि के साथ ही सनातन धर्म में सभी मंगल काम बंद कर दिए जाते हैं. साल में आखिर खरमास क्यों आता है इसके पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी है, जो भगवान सूर्य और उनके रथ में जुड़े घोड़ों से संबंध रखती है. ऐसे में पूरे समय काल में भगवान सूर्य की गतिधीमी हो जाती है, इसीलिए उनके प्रभाव भी कमजोर हो जाते हैं. लेकिन भगवान सूर्य के कमजोर प्रभाव को शुभ फल में बदलने के लिए भी शास्त्रों में छोटे-छोटे उपाय दिए गए हैं, जो आपके जीवन से संकट की काली छाया को दूर कर देते हैं. आज के प्रार्थना हो स्वीकार के एपिसोड में जानेंगे आखिर खरमास लगता क्यों है. इसके पीछे की पौराणिक कहानी क्या है. खरमास में पूरे महीने क्या करना चाहिए. किस विधान से बचना चाहिए?