scorecardresearch

प्रार्थना हो स्वीकार: जानें भाई दूज का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पांच दिनों तक चलने वाले रौशनी के त्योहार का सबसे अंतिम त्योहार है भाई दूज. भाई दूज भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है. प्राचीन काल में यमुना ने अपने भाई यम के लिए इस त्योहार का परायण किया था. इसीलिए इस त्योहार को यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए उनका तिलक करती हैं. इस साल भाई दूज 06 नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनों के घर भोजन करने से भाइयों की उम्र बढ़ती है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The festival of Bhai Dooj marks the end of the five-day festivities of Diwali. This year, Bhai Dooj will be celebrated on 6 November 2021. The festival celebrates the bond between a brother and a sister. Watch this episode to know more.