scorecardresearch

भगवान शिव का पौराणिक धाम, भीमाशंकर स्वरुप में शिव देते हैं दर्शन

शिव का वो धाम...सतयुग की कहानी सुनाता है...जहां एक भक्त की पुकार पर भगवान शंकर स्वयं ही प्रकट हुए हों. उस धाम की मान्यता ये भी है कि उस धाम में ही भगवान शंकर ने अर्द्धनारीश्वर का अवतार लिया था. मुगलों से लोहा लेने से पहले उस धाम में छत्रपति शिवा जी ने भी अपना शीश नवाया था, तो मराठा सरदारों ने ही महादेव के उस धाम को बनवाया था. शिव-शक्ति स्वरूप में विराजमान भगवान शिव उस धाम में अपने भक्तों को सदियों से दे रहे हैं कल्याण का वरदान. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Bhimashankar Temple is a Jyotirlinga shrine located near Pune, in Maharashtra. It is located 127 km from Shivajinagar in the Ghat region of the Sahyadri Mountains. Bhimashankar is also the source of the river Bhima, which flows southeast and merges with the Krishna river near Raichur.