आज शो में हम उस मंदिर के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में ये कहा जाता है कि ये द्वापर युग से ही अधूरा है. आखिर ये मंदिर 5 हजार सालों से अधूरा क्यों है. जहां मिलता है भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग, जिसे उत्तरभारत का सोमनाथ भी कहा जाता है. भोलेनाथ के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि यहां लगने वाली बस एक हाजिरी आपके मन की कामना को पूरा कर देती है. इस मंदिर में मत्था टेकने लाखों श्रद्धालु आते हैं. सावन का महीना हो या फिर शिवरात्रि यहां श्रद्धालुओं का तांता बंधा रहता है.
Today in the show we will talk about the temple about which it is said that it is incomplete since the Dwapar era. After all, why is this temple incomplete for 5000 years? Where is the largest Shivling of India, which is also called Somnath of North India. Devotees from all corners of the country reach here to see Bholenath. People believe that just one attendance at this place fulfills the wish of your mind. Lakhs of devotees come to this temple to pay their respects. Whether it is the month of Sawan or Shivratri, the influx of devotees remains tied here.