scorecardresearch

यहां गिरा था मां सती का दायां नेत्र, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

हिंदू धर्मग्रंथों में शक्तिपीठों को मां दुर्गा का सिद्धपीठ माना गया है. ऐसा ही एक शक्तिपीठ बिहार के सासाराम में है. माता का ये धाम ताराचंडी मंदिर के नाम से विख्यात है. 51 शक्तिपीठों में से एक मां ताराचंडी मंदिर सासाराम से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर कैमूर पहाड़ी की गुफा में बना है. वैसे तो माता के ताराचंडी भवानी धाम में साल भर लाखों भक्त आते है. लेकिन सावन और चैत्र नवरात्र में माता के दर पर श्रृद्धालुओं की भक्ति चरम पर होती है. माता ताराचंडी के इस धाम में माता सती के दाएं नेत्र के गिरने की मान्यता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Maa Tara Chandi Temple located in Bihar's Sasaram is the oldest and one of the most sacred temples of Sasaram. It is one of the 51 Shakti Peetha. It is believed that the right eye of Maa Sati fell here that is why it is called Tara Chandi Temple. Watch this episode to know more.