पूरे देश में छठ का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.नहाय खाय से इस व्रत की शुरुआत हुई.आज खरना की खीर शाम को व्रती खाकर 36 घंटे के निर्जल व्रत का परायण करेंगे.इस व्रत का सबसे मुख्य हिस्सा है अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य.नदीयों के घाटों पर महिला पुरुष सभी इकट्ठा होते हैं और ऊर्जा के देव सूर्य को कामना सहित अर्घ्य देते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
The festival of Chhath is being celebrated with full enthusiasm all over the country. This fast started with Nahay Khay. Today, after eating the fast in Kharna's Kheer evening, we will complete the 36-hour waterless fast. The most important part of this fast is the Astachal Sun At the ghats of rivers, men and women all gather and offer Arghya to the Sun, the god of energy, with a wish. Watch prathana ho swikaar.