उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में स्थापित है वो पावन धाम जिसे यहां आने वाले श्रद्धालु हनुमान धारा नाम से जानते हैं. कहते हैं कि इस संसार में ऐसा कोई भी संकट नहीं है जो बजरंग बली के काटे न कटे. इसीलिए इस दरबार में आशीष पाने वाले हर श्रद्धालु का जीवन निष्कंटक हो जाता है. यहां चित्रकूट में विंध्य की पहाड़ी पर विराजमान हैं बजरंग बली. इस दरबार तक पहुंचने के लिए काफी चढ़ाई करके पहुंचना पड़ता है. इस दरबार में भगवान हनुमान सिंदूरी वेश में भक्तों का कल्याण करते हैं. हनुमान धारा के इस तीर्थ के बारे में कहा जाता है कि इस धारा का जल हनुमानजी को स्पर्श करता हुआ बहता है इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
The Hanuman Dhara temple located in Chitrakoot is dedicated to Lord Hanuman. Thousands of devotees visit here to seek blessings from Hanuman. Watch this episode to know more about this temple.