scorecardresearch

पुरी की कलाकृति है दिल्ली का जगन्नाथ मंदिर, नरलीला से बाललीला की महिमा, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

Shri Jagannath Mandir Delhi: आस्था का आज का सफर आपको उस मंजिल की ओर लेकर चलेगा जहां सफेद भवन में विराजमान हैं पुरी के अधिष्ठाता भगवान जगन्नाथ, लेकिन ये धाम उड़ीसा में नहीं है. इसीलिए ये सफर काफी अहम है.मान्यता है कि पिछले 50 से भी ज्यादा सालों से इस धाम में भक्त अपने भगवान के दर्शन को आ रहे हैं और भगवान अपने भक्त की हर एक कामना सुनकर उसका समाधान कर रहे हैं. ये भगवान जगन्नाथ का दिव्य दरबार पुरी से लगभग 1825 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली में भी मिलता है. जो बना है दिल्ली के त्यागराज नगर में. जिस मंदिर को पुरी के भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर बनाया गया है. जहां भगवान जगन्नाथ श्वेत वर्णी भवन में विराजमान हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The divine temple of Lord Jagannath is located in the capital of the country, Delhi, about 1825 km from Puri. The temple in Thyagaraj Nagar, Delhi has been built on the lines of Lord Jagannath of Puri.