scorecardresearch

दिवाली पर मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

दिवाली या दीपावली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये त्योहार देशभर में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन मुख्य तौर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, महाकाली की पूजा होती है. मान्यता है कि दिवाली के दिन जो मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करता है उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं. इस साल दीपावली का त्योहार कल यानि 4 नवंबर को पड़ रहा है. दिवाली बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. रोशनी के पांच दिनों के त्योहार दीपावली की शुरुआत धनतेरस के साथ हुई. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Diwali is a festival of lights and one of the major festivals celebrated by Hindus. This year, Diwali falls on Thursday, November 4, 2021. The festival is widely associated with Lakshmi, the goddess of prosperity. Watch this episode to know more.