आज दशमी तिथि पर पूरा देश दशहरा मना रहा है. शक्ति के इस त्योहार पर पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा है. देश में दशहरे का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और आज देश के कई शहरों में रावण दहन होगा. एक तरफ जहां देश में रावण दहन की तैयारी की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ देश में कई हिस्से ऐसे हैं जहां रावण को जलाया नहीं पूजा जाता है. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक ऐसा ही गांव है जहां के निवासी रावण को अपना आराध्य मानते हैं. कानपुर में भी दशानन का मंदिर है जो साल में एक ही दिन, विजयादशमी के दिन खुलता है और यहां रावण की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. देखिए ये रिपोर्ट.
Dussehra or Vijayadashami is being celebrated all across the country today. Large effigies of Ravana are set on fire. However, there are several places in the country where people worship Ravana. Watch this report to know more.