scorecardresearch

आज है गीता जयंती की पावन तिथि; जब श्रीकृष्ण ने दिया अर्जुन को दिव्य ज्ञान, जानें क्या है महत्व?

आज गीता जयंती है. हिंदू धर्म के लिए सबसे पवित्र दिन गीता जयंती है. मान्यता है कि मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर ही अर्जुन को श्री कृष्ण से गीता का ज्ञान मिला था. गीता के उपदेशों को आत्मसात करने से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है और समस्त शंकाओं का नाश होता है. श्रीमद्भागवत गीता में सभी परेशानियों का हल बताया गया है, इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आपको करना है भगवान विष्णु को प्रसन्न और वो छोटे-छोटे उपाय जिनसे आपके जीवन के सारे संकट हो जाएंगे छूमंतर. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Today is Geeta Jayanti. Gita Jayanti is the holiest day for Hinduism. It is believed that Arjuna got the knowledge of Gita from Shri Krishna only on the Ekadashi of Shukla Paksha of Margashirsha month. The solution to all the problems has been told in Shrimad Bhagwat Geeta.