scorecardresearch

प्रयागराज में है मां अलोप शंकरी का मंदिर, यहां गिरी थी मां शक्ति की हथेली! देखें प्रार्थना हो स्वीकार

मां आदिशक्ति का एक मंदिर ऐसा भी है, जहां उनकी कोई प्रतिमा नहीं है. यह मंदिर तीर्थराज प्रयाग में है. प्रयागराज में माता अलोप शंकरी का मंदिर है. मान्यता है कि जहां-जहां देवी सती के अंग गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ स्थापित हो गए. इस मंदिर में मां की कोई मूर्ति नहीं है. इस मंदिर में मैया अपने निराकार रूप में आशीर्वाद देती हैं. भगवती का अंतिम अंग हाथ ही शिव के पास था वहीं यहां पर गिरा था. यहां पर ही भगवती के शरीर को लोप हुआ था, इसलिए ये आलोप शंकरी कहलाता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Goddess Alopi Devi Shakti Peeth is a very old temple. It is believed that Sati's hand falls here when Lord Shiva was carrying her body after her death. This temple is the only temple where there is no statute but devotees gather here on a large scale. Watch Prarthna Ho Sweekar.