देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में भगवान जगन्नाथ का दरबार है. दरबार में मन्नत मांगने वाले की झोली कभी खाली नहीं रहती है. विष्णु अवतारी भगवान जगन्नाथ इस धाम में भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. आखाड़ महीने की द्वितीया तिथि को इस दरबार में भगवान साल में एक बार सोनावेश में श्रृंगार करते हैं. उस दिन भगवान के दरबार की स्वर्णिम शोभा स्वर्ग से भी दिव्य लगती है. कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ इस दरबार में भी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं. देखें वीडियो.
A temple of Lord Shree Jagannatha is situated also in Gujarat. Lord Vishnu's avatar Jagannatha is called the protector of the world. Balbhadra and Subhadra's idols were also established in this temple. Watch Prarthna Ho Sweekar.