scorecardresearch

शंख की उत्पत्ति सृष्टि में कैसे हुई और कैसे बन गया सनातन धर्म का प्रतीक ? जानिए

प्रार्थना हो स्वीकार के इस शो में शंख बजाने के नियम और उसके महत्व के बारे में बता रहे हैं. क्या आपके पूजा घर में शंख विराजित है. क्या आप भी रोजाना पूजा के बाद या पूजा से पहले शंख बजाते हैं. क्या आप भी पुण्यकारी तिथियों पर शंख का पूजन अभिषेक करते हैं, तो क्या आपको शंख की महिमा पता है. क्या आप जानते हैं कि शंख सनातन धर्म का प्रतीक कैसे बना. शंख की उत्पत्ति सृष्टि में कैसे हुई. क्योंकि शंख को मां लक्ष्मी का सहोदर भाई कहा गया.

Conch has great importance in Hinduism. What are the rules of blowing a conch shell and its importance? How did the conch shell originate in the universe and what is the significance of the conch? Watch the video to know more.