scorecardresearch

Ravi Pradosh Vrat 2022: टल जाएंगे संकट, मिट जाएंगे विकार, रवि प्रदोष व्रत पूर्ण करेगा हर कामना..जानिए व्रत का क्य़ा है महत्व

हिंदू वैदिक रीति रिवाजों में हर दिन का ईश्वर से जुड़ाव और उसका महत्व माना गया है. माना जाता है कि हर दिन कुछ नया और ईश्वरीय आशीर्वाद लेकर आता है. 12 जून दिन रविवार को रवि प्रदोष व्रत है. मान्यता है कि इस दिन महादेव और सूर्य देव की संयुक्त कृपा मिल जाती है. प्रदोष के बारे में कहते हैं कि ये जिस दिन भी पड़ता है चाहे वो सोमवार हो या फिर रविवार...हर दिन कुछ अलग वरदान दे जाता है. चलिए हम आपको प्रदोष की महिमा के बारे में बताते हैं. प्रदोष जिस भी दिन पड़ता है...उस दिन का महत्व बढ़ जाता है. प्रदोष व्रत के बारे में कहा जाता है इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. ये व्रत हिंदू धर्म के सबसे शुभ और महत्वपूर्ण व्रतों में से एक है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Ravi Pradosh Vrat is on Sunday, 12th June. It is said about Pradosh Vrat fasting that Lord Shiva showers blessings on his devotees on this day. Watch the video to Know more.