scorecardresearch

जानिए ऊखीमठ की महिमा जहां शिव भगवान देते हैं मोक्ष का वरदान, यहां हर मनोकामना होती है पूरी

केदारनाथ को भगवान शिव का परमधाम माना जाता है. जहां भगवान खुद शिवलिंग स्वरूप में विराजमान हैं. इनके दर्शन कर शिव भक्त मोक्ष पाते हैं. लेकिन भगवान शिव शीतकाल में अपने भक्तों को अपने दरबार में दर्शन नहीं देते हैं, क्योंकि उस वक़्त बर्फबारी के कारण मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. इस दौरान भगवान केदार की डोली ऊखीमठ के लिए रवाना हो जाती है.

Kedarnath is considered to be the supreme abode of Lord Shiva. Where the Lord himself is seated in the form of Shivling. Shiva devotees get salvation by seeing them. But at that time of winters the doors of the temple are closed due to snowfall. During this, the doli of Lord Kedar leaves for Ukhimath. Know every important and beneficial thing related to it in 'Prarthna ho swekaar'