scorecardresearch

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जन्मोत्सव पर जानिए क्या है पूजा की विधि? देखिए राम भक्त हनुमान जी की शौर्य कथा

बजरंगबली की महिमा अपरंपार है. मान्यता है कि श्री राम के जन्म के ठीक 6 दिन बाद रुद्रावतार पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. जिसे पूरे देश में हनुमान जयंती के पर्व के रूप में मनाने का विधान बताया गया है.मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने और व्रत करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Tomorrow is Hanuman Jayanti. It is believed that exactly six days after the birth of Shri Ram, the birth anniversary of Pawanputra Hanuman is celebrated on the full moon day of Shukla Paksha of Chaitra month. Watch the video to know more.