scorecardresearch

मैहर में विराजी हैं मां शारदा, इस दरबार में भरती है सबकी झोली, देखें

मध्य प्रदेश के सतना जिले से 5 किलोमीटर दूर मैहर की पहाड़ी पर माता रानी का एक दरबार है. जहां सदियों से त्रिकुट पर्वत पर 600 फीट की ऊंचाई पर मां शारदा सिंहासन पर आसीन हैं. शारदा यानी सरस्वती, इसीलिए इस दरबार में आने वाले भक्तों को बुद्धि के साथ-साथ ज्ञान का भी वरदान मिलता है. कहते हैं कि मां के इस दरबार में वही पहुंच पाता है जिसे मां बुलाती हैं. पहाड़ी पर बसा मां का ये घर किसी छोटे महल जैसा ही दिखता है. मां के दरबार तक पहुंचने के लिए भक्तों को 1063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The holy temple of Maa Sharda is located in the Maihar village of Satna district in Madhya Pradesh. The temple is situated on the Trikut mountain at a height of 600 ft from ground level. Watch this episode to know more about the temple.