scorecardresearch

पांडवों ने की थी मां बगलामुखी के इस दरबार की स्थापना, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा कस्बे में माता बगलामुखी का मंदिर स्थित है. दावा किया जाता है कि मां के इस दरबार की स्थापना पांडवों ने की थी. माता बगलामुखी के इस मंदिर में आकर भक्तों के केवल कष्ट ही दूर नहीं होते बल्कि उनके शत्रुओं का भी नाश हो जाता है. मां आदिशक्ति इस दरबार में पिछले 5 हजार साल से भक्तों को कल्याण का वरदान दे रही हैं. मां बगलामुखी 10 महाविद्याओं में आठवीं मानी जाती हैं. मां अपने इस भवन में पीतांबरा स्वरूप में भक्तों को दर्शन देती हैं. लखुन्दर नदी के किनारे स्थित इस दरबार में मां बगलामुखी त्रिशक्ति स्वरूप में विराजमान रहती हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Bagalamukhi Temple located in Madhya Pradesh's Nalkheda is dedicated to the Goddess Bagalamukhi. The temple is located on the banks of the Lakhundar river in a town in Agar-Malwa district of Madhya Pradesh. Watch this episode to know more about this temple.