मंगलवार से ज्येष्ठ यानी कि जेठ का महीने शुरू होने जा रहा है. 17 मई से 14 जून तक जेठ का महीना रहेगा. भगवान सूर्य की तपिश इस महीने सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में इस महीने में जल का दान सबसे पुण्यकारी माना गया है. इन 30 दिनों में आपके भाग्य को चमकाने के कौन-कौन से पुण्यकारी व्रत और त्योहार आने वाले हैं. कौन सी एकादशी और पूर्णिमा संयोग बना रही है. साथ ही कौन कौन सा दान स्नान आपके पुण्य को 1000 गुना बढ़ाने वाले है. देखिए 'प्रार्थना हो स्वीकार'.
From Tuesday the month of Jyeshtha i.e. Jeth is going to start. From May 17 to June 14, the month of Jeth will be there. The heat of Lord Sun is highest in this month. In such a situation, the donation of water in this month is considered to be the most virtuous. What virtuous fasts and festivals are going to come in these 30 days to shine your fortune. Which Ekadashi and Purnima are making a coincidence? Also, which charity bath is going to increase your virtue 1000 times. Watch This Show.