Shani Vakri 2022: 45 दिनों के बाद एक बार फिर शनिदेव अपनी चाल बदल रहे हैं. वो भी पूरे 141 दिनों के लिए. शनिदेव एक बार फिर मार्गी से वक्री होने जा रहे हैं. ज्योतषीय मान्यता है कि जब शनिदेव वक्री होते हैं तो काफी कष्ट में होते हैं. इसीलिए शनिदेव को नाराज नहीं करना चाहिए. शनि के बारे में मान्यता है कि ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि की चाल वक्री क्यों होती है. इसके पीछे की पौराणिक कथा क्या है. साथ ही शनि की वक्री चाल का क्या होने वाला है प्रभाव आइए जानते हैं...देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Shani Dev is once again going to retrograde from the path. Astrological belief is that when Shani Dev is retrograde, he is in a lot of trouble. Why does Saturn move retrograde? Watch the video to know more.