scorecardresearch

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को लगाएं इन चीजों का भोग, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ज्‍योतिषीय गणना कहती है कि नवरात्र का पहला दिन और अंतिम दिन तय करता है कि नवरात्र में मां का आगमन किस सवारी पर होगा और मां की विदाई किस वाहन पर होगी. इस बार शारदीय नवरात्र में एक तिथि की क्षय होने की वजह से 8 दिन का ही नवरात्र होगा. 7 अक्टूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्र का कल पांचवा दिन है. नवरात्र के नौ दिनों के देवी उत्सव में पंचमी तिथि पर माता रानी के स्कंदमाता स्वरूप की आराधना होती है. प्रार्थना हो स्वीकार में जानें कैसे करें स्कंदमाता की पूजा.

Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. Devotees worship Goddess Skandmata on the fifth day of Navratri. Watch this show to know what should you offer as Bhog to Goddess Skandmata.