scorecardresearch

Chaitra Navratri 2022 Day 7: मां काली की उपासना से होगा कल्याण, जानिए नवरात्रि के सातवें दिन की महिमा

आदि शक्ति मां कालरात्रि को नवरात्र का सातवां दिन समर्पित है. मान्यता है मां काली का ध्यान और उपासना करने से संसार के सभी कष्टों और भय का नाश हो जाता है. कहते हैं कि जिस भक्त ने मां कालरात्रि की संपूर्ण साधना कर ली, उसे संसार का कोई भी भय भयभीत नहीं कर सकता. माना जाता है कि शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करने के लिए मां कालरात्रि की उपासना अचूक होती है. इनकी उपासना से अपार साहस और शक्ति का वरदान भी मिलता है. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.

Adi Shakti Maa Kalratri is worshiped on the seventh day of Navratri. It is believed that by meditating and worshiping Maa Kali, all the sufferings and fears of the world are destroyed. Watch the video to know more.