scorecardresearch

जहां बिखरा पांडवकालीन गुफाओं का इतिहास, देखिए मुक्तेश्वर धाम की कहानी

शिव आदि हैं...अनंत हैं...शिव से ही सृष्टि बनी है और शिव में ही सृष्टि विलीन हो जाती है...हर युग में शिव पूजनीय रहे हैं...शिव हर संकट को हरने वाले शंकर हैं...इसलिए द्वापरयुग में हरसंकट के समय पांडवों ने शंकर का ही ध्यान किया और शिव ने उनकी हर मुश्किल आसान की...लेकिन आज उस शिव दरबार में प्रार्थना करने कीबारी है जो प्राकृतिक है...जिसे पांडवों ने स्थापित किया था...कहते हैं कि ये वो ही धाम है जहां कौरवों से छिपकर पांडवों ने अपना अज्ञातवास काटा था...और आज उस धाम में शंकर मुक्तेश्वर स्वरूप में आने वाले भक्तों को मुक्ति और मोक्ष का वरदान देते हैं.

Mukteshwar Mahadev Temple, also known as Mukesaran Mandir, is a popular shrine to Shiva and a man-made cave complex located near Pathankot City, Punjab. It is a Hindu temple containing representations of Ganesha, Brahma, Vishnu, Hanuman, and Parvati. Watch the video to know more.