scorecardresearch

माँ रेहना देवी का चमत्कारिक दरबार, जहां शनि संबंधित दोषों का होता है निवारण

मां रेहना देवी का पावन धाम, जिसे हरसिद्धी माता के नाम से भी जाना जाता है. जो ना सिर्फ माता कुंती की आराध्य है. बल्कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य की भी कुलदेवी है. मान्यता है कि मां रेहना देवी के इस धाम में शनिवार को दर्शन करने सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं, साथ ही शनि से जुड़ी हुई सभी दोषों का भी निवारण भी हो जाता है. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर की छत कभी डाली नहीं जा सकी. माता को कभी छत्र नहीं चढ़ाया जा सका. मां के इस धाम से कई चमत्कार और पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई है. जो महाभारत काल की गाथा को समेंटे हुए है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Maa Rehna Devi is also known as Harsiddhi Mata. Many miracles and mythological beliefs are associated with this temple. Watch the video to know more.