scorecardresearch

स्वर्ण मंदिर सा दिखता है शक्ति पीठ, मन की मुराद पूरी करने वाला है ये धाम, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

सोने सा दमकता है माता रानी का वो दरबार. उस दरबार को कहते हैं सोने वाला मां का द्वारा. उस दरबार में सिखों के स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति दिखती है. मां के इस दरबार में जो भक्त भी अपनी कामना लेकर आते हैं वो माता रानी जरूर पूरी करती हैं. मंदिर का इतिहास तो इस धाम को त्रेतायुग में भगवान राम और माता सीता के बेटों लव और कुश से जोड़ता है, तो इस मंदिर की परंपराएं इस धाम को सिद्ध पीठ बना देती हैं. अमृतसर के लोहागढ़ द्वार के नजदीक ही बना ये मंदिर देश के कोने कोने से आए देवी भक्तों के लिए मन की मुराद पूरी करने वाला धाम है.

That court of mother queen shines like gold. That court is called by the sleeping mother. A replica of the Golden Temple of the Sikhs is seen in that court. The devotees who come with their wishes in this court of mother, that mother queen definitely fulfills it. The history of the temple connects this dham with Lav and Kush, the sons of Lord Rama and Mother Sita in Tretayuga, so the traditions of this temple make this dham a Siddha Peeth. This temple, built near the Lohagarh gate of Amritsar, is a place of fulfillment for the devotees of the goddess who come from every corner of the country.