scorecardresearch

पहाड़ी पर बसा है श्री जगन्नाथ का दरबार, यहां पूरी होती है सभी मनोकामनाएं

आज का अध्यात्म का सफर आपको लेकर चल रहा है भगवान विष्णु के धाम की यात्रा पर. इस धाम में भगवान विष्णु जगन्नाथ स्वरूप में ही विराजते हैं अपनी बहन सुभद्रा, और भाई बलराम के साथ. कहते हैं कि लगभग 300 साल पुराने इस मंदिर के निर्माण का कारण एक सपना बना था. जिसमें भाव था संसार में लोगों की भूख को शांत करने का. भगवान सृष्टि के पालनकरता हैं. सृष्टि के निर्माण के वक्त भगवान ने समय-समय पर 10 अवतार भी लिया.

Today's journey of spirituality is taking you on the journey to the abode of Lord Vishnu. In this Dham, Lord Vishnu resides in the form of Jagannath with his sister Subhadra, and brother Balarama. It is said that the reason for the construction of this 300-year-old temple was a dream. In which there was a sense of pacifying the hunger of the people in the world. God is the maintainer of the universe. At the time of creation of the universe, God also took 10 incarnations from time to time.