scorecardresearch

उज्जैन में विराजमान हैं चिंतामन गणेश, देखें गणपति का त्रिगुणी स्वरूप

उज्जैन का चिंतामन मंदिर अवंतिका के दक्षिण पर शिप्रा के किनारे विद्यमान है. यहां पर तीन प्रतिमाएं एकसाथ विराजमान हैं. इच्छामन गणेश, चिंतामन गणेश और सिद्धि विनायक गणेश के नाम से प्रचलित हैं. तीनों के अपने महत्व है.श्रद्धालु आते हैं तो मन की चिंता चिंतामन गणेश दूर करते हैं इच्छा इच्छामन गणेश पूरी करते हैं और सिद्धि प्राप्ति का वरदान देते हैं सिद्धि विनायक. कहा जाता है, उज्जैन में जब राम लक्ष्मण सीता 14 साल के वनवास के लिए आए थे, तो उन्होंने रात्रि विश्राम राम घाट पर किया था. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Chintaman temple of Ujjain is situated on the south side of Avantika on the banks of Shipra. Here three statues are sitting together. Ichhaman Ganesh, Chintaman Ganesh, and Siddhi Vinayak are popularly known as Ganesha. All three have their importance. Watch the video to know more.