scorecardresearch

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बजरंगबली का भद्र मारोति धाम, शयन अवस्था में हनुमान, देखिए

आज आपको लेकर चलेंगे आस्था के उस धाम पर..जहां एक राजा की भक्ति के सामने हनुमान जी भी नतमस्तक हो गए. एक राजा की रामभक्ति देखकर रामधुन गाता देखकर वायुवीर भी मंत्रमुग्ध हो गए. आपने बजरंगबली की कई गाथाएं सुनी होंगी...कई मंदिर देखें होंगे. कई प्रतिमाओं के दर्शन किए होंगे, लेकिन क्या आपने पवनसुत का कोई ऐसा धाम देखा है. जहां पवनपुत्र निद्रासन मुद्रा में है. बजरंगबली शयन मुद्रा में ही अनादिकाल से ही अपने भक्तों का कल्याण कर रहे है. संकटमोचक उनके हर संकट हर रहे है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

There is such a temple of Pawan's son Bajrangbali in Aurangabad, Maharashtra which is very miraculous and the glory of this temple is very unique. Hanuman, the son of Pawan, is resting in this temple. In his sleeping state, Bajrangbali does the welfare of his devotees.