scorecardresearch

एक ही तिथि पर Somvati Amavasya, शनि जयंती और वट सावित्री व्रत, 30 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग

30 मई सोमवार को सोमवती अमावस...शनि जयंती और वट सावित्री व्रत तीनों ही व्रत एक साथ आ रहे हैं. ऐसा संयोग 30 साल बाद बन रहा है, जब आपको अखंड सौभाग्य..अखंड सुहाग...पितरों के आशीर्वाद... के साथ साथ भगवान शनि का वरदान भी मिलेगा.इस दिन भोलेनाथ की कृपा से अपार मानसिक शांति और आनंद की प्राप्ति होती है. जानकारों की मानें तो इस दिव्य मुहूर्त में महादेव और चंद्रमा की उपासना करके असंभव सी लगने वाली कामनाएं भी पूरी की जा सकती हैं..तो आइए जानते हैं....सोमवती अमावस्या क्यों मानी जाती है इतनी पवित्र? देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

On Monday, May 30, Somvati Amavasya, Shani Jayanti, and Vat Savitri Vrat. All three festivals are coming together. Such a coincidence is happening after 30 years. Know what is the importance and History? Watch the video to know more.