आज आध्यात्मिक यात्रा का सफर उन रास्तों पर तय होगा, जिनकी मंजिल उस धाम तक लेकर जाती है जो शिव के साथ-साथ शक्ति को भी समर्पित है. उस धाम में दरबार लगता है मां कामाख्या का, जिसका पौराणिक इतिहास जुड़ता है महर्षि वशिष्ठ से. झारखंड राज्य की राजधानी रांची से 109 किलोमीटर दूर देवघर में...जिसे दुनिया बाबा वैद्यनाथ के नाम से ज्योतिर्लिंग रूप में पूजित करती आई है. सनातन धर्मियों की मान्यता है कि देवघर देवताओं का घर है, इसीलिए इस धाम में भगवान शिव के साथ माता शक्ति का भी वास माना गया है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
Vaidyanatha Jyotirlinga temple, also known as Baba Baidyanath Dham and Baidyanath Dham is one of the twelve Jyotirlingas, the most sacred abodes of Shiva. It is located in Deoghar in the Santhal Parganas division of the state of Jharkhand. Watch the video to know more.