scorecardresearch

1000 साल पुराना वीर बजरंगी का धाम, जहां नारियल बांधने से पूरे होते सारे काम

शास्त्र मानते हैं कि उस धाम में महावीर स्वयंभू हैं. जबकि इतिहास कहता है कि ये वो ही दरबार है जहां हनुमान की शक्ति के आगे औरंगजेब का अभिमान चूर चूर हो गया था. लंका युद्ध में भगवान श्रीराम के सेनापति वीर बजरंगी इस धाम में सैनिक स्वरूप में यहां आने वाले भक्तों को वरदान देते हैं. द्रविडियन शैली में बना ये हनुमान दरबार 1000 साल पुराना है. जहां आज भी अजर अमर भगवान हनुमान की शक्ति का एहसास होता है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

The Karmanghat Hanuman Temple is one of the oldest and popular Hindu temples in Hyderabad in the state of Telangana. The presiding deity of the temple is Lord Hanuman and the temple complex also houses other deities viz.