scorecardresearch

1000 साल पुराना भगवान राम का धाम, त्रेतायुग से जुड़ा है इसका इतिहास

वो धाम भगवान राम का है, जिसका संबंध त्रेतायुग से है.जिस धरा पर ऋषि अगस्त ने अपनी तपोस्थली बनाई थी.14 साल के अपने वनवास के दौरान 4 महीने तक भगवान राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ समय बिताया था. पद्म पुराण में इस धाम के बारे में मान्यता है कि यही वो धाम है जहां भगवान राम को ऋषि अगस्त ने ब्रह्म अस्त्र का ज्ञान दिया था.आज भी कहते हैं कि जब इस मंदिर के ऊपर आसमान में बिजली कड़कती है तो भगवान राम के साक्षात दर्शन होते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Ramtek hosts the historic temple of Rama. It is believed that Ramtek was the place where Rama, the Hindu god, rested while he was in exile.