scorecardresearch

भारत की चेतना का प्रतीक बना सोमनाथ धाम, देखें भोलेनाथ का स्वर्णिम दरबार

भगवान शिव को सोमनाथ भी कहते हैं और भगवान सोमनाथ का एक ही धाम है, जिसकी सुरक्षा स्वयं भगवान समुद्र देव करते हैं. मान्यता है कि उस शिव धाम की पहली स्थापना सतयुग में चंद्रदेव ने की थी. जिसे त्रेतायुग में रावण ने चांदी से मढ़वाया था...तो द्वापर में भगवान कृष्ण ने उस धाम को चंदन से बनवाया था. कहते हैं कि इस धाम में जो भी पूरी श्रद्धा के साथ भगवना शिव को प्रसन्न करता है शिव उसके जीवन के सारे संकट दूर कर देते हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार

Lord Shiva is also called Somnath and Lord Somnath has only one Dham, which is protected by Lord Samudra Dev himself. It is believed that the first establishment of that Shiva Dham was done by Chandradev in Satyuga. Which was plated with silver by Ravana in Tretayuga. So in Dwapar, Lord Krishna had built that Dham with sandalwood.