scorecardresearch

भारत में बजरंग बली का अनोखा मंदिर, यहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी, देखें वीडियो

आपने पवन पुत्र हनुमान की कई विशेषताओं वाली प्रतिमाओं के मंदिर देखे होंगे. लेकिन भारत में बजरंग बली का एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां भक्तों को विश्राम अवस्था मे महावीर का दर्शन करने को मिलता है. मान्यता है कि जब रावण वध के बाद प्रभु श्री राम माता सीता के साथ अयोध्या लौट रहे थे. तब उनके साथ वायुपुत्र भी थे. कहा जाता रावण की विशाल सेना से युद्ध लड़ते-लड़ते हनुमान जी भी घायल हो गए थे. तब पवनपुत्र के घावों पर माता सीता ने लेपन लगाया था. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

You must have seen temples of idols of Pawan Putra Hanuman with many features. But there is such a unique temple of Bajrang Bali in India where devotees get to see Mahavir . watch prathana ho swikaar.