scorecardresearch

Ashadh Month: हिंदू धर्म में आषाढ़ माह का क्यों विशेष महत्व है? जानिए क्या है इसकी महिमा

आषाढ का महीना बड़ा ही पावन और पवित्र माना गया है. इस महीने की पूजा उपासना से देवी देवताओं की विशेष कृपा साधक पर बनी रहती है. कहते हैं आषाढ़ के महीने में जप, तप, पूजा उपासना और स्नान दान का बड़ा ही महत्व है. इसीलिए इस महीने को ज्योतिष में भी बहुत खास माना गया है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो तमाम पर्व और त्योहारों के कारण आषाढ़ के महीने का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस महीने भगवान जगन्नाथ, देवी शक्ति, श्रीहिर विष्णु, सूर्य और मंगल की विशेष उपासना होती है. कहते हैं कि इस महीने देवी-देवताओं की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो जाती है...तो आइए जानते हैं क्या है आषाढ़ मास की महिमा.

The month of Ashadh is starting on 15th June. Special worship of Lord Jagannath, Goddess Shakti, Srihir Vishnu, Surya, and Mars is done this month. What is the glory of Ashadh month? Watch the video.