scorecardresearch

Ram navmi 2022: रामनवमी के दिन ऐसे करें भगवान श्री राम की पूजा, होगा लाभ ही लाभ

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि मर्यादापुरषोत्म भगवान राम के जन्म की तिथि है. शास्त्रीय मान्यता है कि इसी दिन त्रेतायुग में राजा दशरथ के घर मां कौशल्या ने अयोध्या में भगवान राम को जन्म दिया था. तो भगवान राम के इस जन्मोत्सव को मनाने का सबसे शुभ मुहूर्त कौन सा है. किस शास्त्रीय पद्धति से भगवान राम की करनी है आराधना और किस पाठ से भगवान राम देगें मुक्ति मोक्ष के साथ धन ऐश्वर्य और सुख समृद्धि का वरदान. आइये जानते हैं.

The ninth date of Chaitra Navratri is Maryadapurshottam, the date of birth of Lord Rama. It is a classical belief that on this day in Tretayuga, mother Kaushalya gave birth to Lord Rama in Ayodhya at the house of King Dasharatha. So which is the most auspicious time to celebrate this birth anniversary of Lord Rama. By which classical method Lord Rama is to be worshipped and by which lesson Lord Rama will give salvation, the boon of wealth, prosperity and happiness and prosperity. Let's know.