scorecardresearch

ये है दुनिया का इकलौता भाई-बहन का मंदिर, देखें प्रार्थना हो स्वीकार

आज पूरे देश में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के भाई दूज के त्योहार के अवसर पर अपने भाइयों का तिलक कर खुशी मना रही हैं. पौराणिक मान्यता है कि भाई बहन के प्यार को दिखाने वाला ये त्योहार भगवान यमराज और यमुना से संबंध रखता है. और हिंदुस्तान की इस पावन धरती पर दुनिया का एक देव स्थान ऐसा भी है जहां यमराज संग पूजी जाती हैं मां यमुना. यमराज का ये पुण्य धाम उत्तर प्रेदश की नगरी मथुरा में स्थापित है. कृष्ण नगरी में यमराज अपनी बहन यमुना के साथ विराजमान हैं. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.

Yamuna-Dharamraj Temple is one of the oldest temples in Uttar Pradesh's Mathura. The temple is dedicated to brother-sister couplet of Yum and Yamuna. Watch this episode to know more about this temple.