11 अप्रैल 2025
कलर्स के सीरियल परिणीति में संजू ने परी के पैर का इलाज किया, जिससे नीती जल उठी. गुम है किसी के प्यार में शो में मन्नत पर ऐश्वर्या ने मानहानि का केस दर्ज कराया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. सास, बहू और बेटियां शो में एंटरटेनमेंट की खबरों के साथ फिल्मी गानों और आने वाली फिल्मों के ट्रेलर दिखाए गए. देखिए मनोरंजन, टीवी..सीरियल से जुड़ी बड़ी खबरें.