12 मार्च 2025
सोनी सब पर आने वाले नए मिथकीय शो 'वीर हनुमान' की स्क्रीनिंग आयोजित की गई जिसमें शहीद शेख, साक्षी तिवारी, श्रीकांत, रोहित चंदेल समेत कई सितारे शामिल हुए. श्रीमद रामायण की जगह आ रहे इस शो का पहला एपिसोड दिखाया गया. स्वस्तिक प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित यह शो हनुमान जी की कहानी पर आधारित है और इसमें आन तिवारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. देखिए सास बहू और बेटियां.