टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुपमा की मुलाकात किंजल और परी से होगी. अनुपमा को अपनी बहू और पोती के बारे में पता चलेगा जब परी अपने हाथों से लिखा एक कार्ड वेटर के जरिए अनु के पास भिजवाएगी. अनुपमा, किंजल और परी एक दूसरे से मिलकर बहुत इमोशनल हो जाएंगी.